छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युद्धवीर सिंह जूदेव के कांग्रेस प्रेम पर गोमती साय की सफाई, कहा- भाजपा में सब ठीक है - गोमती साय का बयान

बीजेपी नेता युद्धवीर सिंह जूदेव के कांग्रेस में जाने की अटकलों को लेकर सियासत तेज है. बीजेपी नेता अब इस मामले पर सफाई दे रहे हैं. बीजेपी सांसद गोमती साय ने इस मामले में कहा है कि इस पर कोई नाराजगी नहीं है.

mp-gomti-sai-clarified-on-statement-of-yudhveer-singh-judeo-in-raigarh
युद्धवीर सिंह जूदेव के कांग्रेस प्रेम पर गोमती साय की सफाई

By

Published : Dec 16, 2020, 4:24 PM IST

रायगढ़:जशपुर राजघराने के राजकुमार युद्धवीर सिंह जूदेव इन दिनों राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बने हुए हैं. युद्धवीर सिंह जूदेव के एक बयान ने छत्तीसगढ़ बीजेपी को सफाई देने पर मजबूर कर दिया है. जूदेव ने सीएम भूपेश बघेल की तरीफ की थी. इस पर सांसद गोमती साय ने कहा कि जूदेव की वजह से ही छत्तीसगढ़ में भाजपा है.

युद्धवीर सिंह जूदेव पर गोमती साय की सफाई

पढ़ें: अमरजीत भगत ने की युद्धवीर जूदेव की तारीफ, कहा- पार्टी में स्वागत है

युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने बयान में कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जन हितैषी हैं. भाजपा अमीरों की सरकार है. ऐसे में अब भाजपा को अपने ही नेता के बयान का खंडन करना पड़ रहा है. रायगढ़ सांसद गोमती साय ने कहा कि जूदेव की वजह से ही छत्तीसगढ़ में भाजपा है. यह उनकी ही पार्टी है. जहां भी मनमुटाव होगा बातचीत कर लिया जाएगा. किसी तरह की नाराजगी नहीं है.

पढ़ें: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने की युद्धवीर सिंह जूदेव की तारीफ, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज

दिलीप सिंह जूदेव ने छत्तीसगढ़ में मजबूत की थी भाजपा की नींव

जशपुर राजघराने के राजा दिलीप सिंह जूदेव का बहुत बड़ा योगदान है. छत्तीसगढ़ में दिलीप सिंह जूदेव ने भाजपा की नींव मजबूत की थी. दिलीप सिंह ने जो वर्चस्व जशपुर और आदिवासी बाहुल्य इलाकों में बनाया था. वह अब तक कोई नहीं बना सका है.

रायगढ़ लोकसभा में जूदेव का आज भी दबदबा

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में जशपुर शामिल है. जूदेव परिवार का इस इलाके में वोट बैंक काफी अधिक है. यही कारण है कि रायगढ़ और जशपुर की आठों विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काबिज होने के बाद भी लोकसभा बीजेपी ने जीत दर्ज की. इसके लिए जूदेव परिवार को सूत्रधार माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details