रायगढ़:जशपुर राजघराने के राजकुमार युद्धवीर सिंह जूदेव इन दिनों राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बने हुए हैं. युद्धवीर सिंह जूदेव के एक बयान ने छत्तीसगढ़ बीजेपी को सफाई देने पर मजबूर कर दिया है. जूदेव ने सीएम भूपेश बघेल की तरीफ की थी. इस पर सांसद गोमती साय ने कहा कि जूदेव की वजह से ही छत्तीसगढ़ में भाजपा है.
पढ़ें: अमरजीत भगत ने की युद्धवीर जूदेव की तारीफ, कहा- पार्टी में स्वागत है
युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने बयान में कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जन हितैषी हैं. भाजपा अमीरों की सरकार है. ऐसे में अब भाजपा को अपने ही नेता के बयान का खंडन करना पड़ रहा है. रायगढ़ सांसद गोमती साय ने कहा कि जूदेव की वजह से ही छत्तीसगढ़ में भाजपा है. यह उनकी ही पार्टी है. जहां भी मनमुटाव होगा बातचीत कर लिया जाएगा. किसी तरह की नाराजगी नहीं है.