रायगढ़:धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाकारूमा और ग्राम पंचायत गेरसा में मंगलवार को किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में सांसद गोमती साय शामिल हुईं. इस दौरान सांसद गोमती साय ने किसानों को संबोधित भी किया. उन्होंने किसानों को कृषि कानून के सम्बंध में जानकारी दी.
किसान चौपाल कार्यक्रम में सांसद गोमती साय सांसद गोमती साय ने ग्रामीणों को बताया कि किसानों के हित में किसान कानून को मोदी सरकार लाई है और आज की जरूरत के हिसाब से यह कानून क्यों जरूरी है. साथ ही इस कानून के आने के बाद किसान अपनी फसलों का मालिक होगा और वो व्यापारियों से अपने फसल की कीमत अपने शर्तों पर प्राप्त करेगा.
किसान चौपाल कार्यक्रम में गोमती साय उचित मूल्य से अधिक होगी आमदनी
उन्होंने आगे बताया कि अब कोई भी किसान अपने फसलों का MSP तय कर सकेगा, बिचौलिए को सरकार ने पूरी तरह से समाप्त कर दिया है. किसानों को अपनी फसलों का प्रत्यक्ष लाभ भी मिलेगा. साथ ही किसान अपनी फसलों को भारत के किसी भी प्रदेश में अब बेच सकेंगे. उन्हें किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं करना पड़ेगा, जिससे किसानों को अपनी फसलों के उचित मूल्य के साथ ही अधिक आमदनी प्राप्त होगी.
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव ओमप्रकाश राठिया और मण्डल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया. किसान चौपाल कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री लीनव राठिया, बाका रूमा मण्डल अध्यक्ष पुणेश्वर राठिया, महामंत्री टीमन बारीक सहित अन्य भाजपा नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.