छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ः आंखों में मिर्ची पावडर डाल व्यवसायी से लूटे हजारों - किराना दुकान

रायगढ़ जिले में लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में खरसिया के एक किराना व्यापारी से लुटेरों ने आंखों में मिर्ची डाल कर 73 हजार रुपए लूट लिए.

जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Mar 29, 2019, 2:37 PM IST

रायगढ़/खरसिया: जिले में लूट की घटनाएं बढ़ते जा रही हैं. हाल ही में खरसिया के एक किराना व्यापारी से लुटेरों ने आंखों में मिर्ची डाल कर 73 हजार रुपए लूट लिए.

वीडियो


घटना डभरा थाना क्षेत्र के गोबरा-कटेकोनी नहरपार मार्ग पर घटी. लुटेरों ने खरसिया निवासी कमल अग्रवाल से लूट को अंजाम दिया. लुटेरे कमल की आंखों में मिर्ची पावडर डालकर उनका बैग और मोबाइल ले भागे. बताया जा रहा है कि बैग में 73 हजार रुपये नकद रखे हुए थे.


व्यवसायी ने डभरा थाने में इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम व्यवसायी के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल लुटेरों को पकड़ने के लिए आस-पास के थाना क्षेत्र को सूचित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details