रायगढ़:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत बदल रहा है और आर्थिक रूप से शक्तिशाली बन रहा है और सभी को इस परिवर्तन में योगदान देना चाहिए. बिरला बुधवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के दौरे पर थे. वहां उन्होंने ये बातें कही.
रायगढ़ में ओम बिरला: रायगढ़ में अग्रवाल समाज की तरफ से अग्रोहाधाम सामुदायिक भवन बनाया गया है. जिसके उद्घाटन समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पहुंचे. कहा जा रहा है कि ये भवन मध्य भारत का सबसे विशाल और सर्वसुविधायुक्त सामाजिक भवन है. कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी और भाजपा के सभा बड़े नेता मौजूद रहे.
अग्रोहाधाम सामुदायिक भवन के लोकार्पण में बिरला:अग्रोहाधाम सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में ओम बिरला ने कहा "आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदल रहा है. हमें भी इस आर्थिक परिवर्तन में योगदान देना चाहिए. हमारे युवा, उद्यमी के रूप में, नई तकनीकों का उपयोग करके आर्थिक व्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं. सरकार के साथ-साथ समाज को भी मिलकर काम करना होगा और इसलिए प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर 140 करोड़ लोग मिलकर काम करेंगे तो हम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा कर पाएंगे."
लोकसभा स्पीकर ने अग्रवाल समाज की भी तारीफ की. उन्होंने कहा अग्रवाल समाज ने स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ा योगदान दिया. उन क्रांतिकारियों का समर्थन किया जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी. आजादी के बाद अग्रवाल समुदाय ने कई उद्योग खड़े किए और लाखों लोगों को जीवन यापन का साधन दिया.