रायगढ़:प्रदेशभर में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की सूची जारी हुई है. जहां रायगढ़ शहर के लिए अध्यक्ष पद पर अनिल शुक्ला को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष के लिए अरुण मालाकार को नियुक्त किया गया है.
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची जारी, अनिल शुक्ला और अरुण मालाकार अध्यक्ष नियुक्त - Raigarh City Congress President Anil Shukla
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी है. इसके तहत जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अध्यक्षों का चुनाव किया गया है.
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची जारी
बता दें कि अरुण मालाकार इससे पहले भी ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. अनिल शुक्ला को पहली बार शहर कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया है. इससे पहले जयंत ठेठवार शहर कांग्रेस के अध्यक्ष थे, जिन्हें निगम चुनाव के बाद रायगढ़ नगर निगम का सभापति बनाया गया.