छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेडिकल संचालक के घर से लाखों की चोरी, किसी करीबी के शामिल होने की आशंका

रायगढ़ के जूट मिल पुलिस चौकी क्षेत्र के छातामुड़ा में शनिवार देर शाम अज्ञात चोर ने एक मेडिकल संचालक के घर से पैसों से भरे बैग को पार कर दिया. बैग में करीब 6 लाख 50 हजार रुपये होने की बात कही जा रही है.

stolen from medical operator house
मेडिकल संचालक के घर से लाखों की चोरी

By

Published : May 24, 2020, 2:43 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:53 PM IST

रायगढ़ः जूट मिल पुलिस चौकी क्षेत्र के छातामुड़ा में शनिवार देर शाम अज्ञात चोर ने एक मेडिकल संचालक के घर से पैसों से भरे बैग को पार कर दिया. व्यवसायी के अनुसार बैग में लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मेडिकल संचालक के घर से लाखों की चोरी

आरोपी की पतासाजी के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है. पुलिस ने चोरी को अंजाम देने के पीछे किसी करीबी व्यक्ति के होने की आशंका जताई है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा होने का दावा कर रही है.

चोरी के पीछे किसी करीबी व्यक्ति की होने की आशंका

सीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि रायगढ़ में पटेल मेडिकल के संचालक के घर ग्राम छातामुड़ा में देर शाम किसी ने पैसे से भरे बैग को पार कर दिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, बावजूद इसके चोर ने मौके का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने चोरी के पीछे परिवार के किसी करीबी के होने की संभावना जताई है. पुलिस गांव के पुराने संदिग्धों और मेडिकल में काम करने वालों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ेंः-रायगढ़: लाखों का गुड़ाखू जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

वैसे तो लोग लॉकडाउन की वजह से घरों से नहीं निकल रहे हैं और पुलिस भी शहर के चप्पे-चप्पे पर मौजूद है. इसके बावजूद भी चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और चोर को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है. पुलिस चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details