रायगढ़:शिक्षक की कमी के कारण स्कूल में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. जिले के ग्राम पंचायत महलोई में हायर सेकंडरी स्कूल है, जहां बीते 9 साल से शिक्षकों की कमी है. लगातार ज्ञापन और अधिकारियों से मांग करने के बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करने पर सोमवार को महलोई के उपसरपंच और छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारे लगाए.
9 साल से रायगढ़ के इस स्कूल में नहीं हैं शिक्षक, छात्रों ने घेरा कलेक्ट्रेट
शिक्षक की कमी के कारण स्कूल में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब तक शिक्षक की नियुक्ति नहीं होती तब तक वे स्कूल नहीं जाएंगे.
छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब तक शिक्षक की नियुक्ति नहीं होती तब तक वे स्कूल नहीं जाएंगे. स्कूल में ताला लगाकर बाहर प्रदर्शन करेंगे. उपसरपंच का कहना है कि साल 2011 में स्कूल का शुभारंभ हुआ था. 9 साल बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है. ऐसे में बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
ज्ञापन लेने आए अपर कलेक्टर अहिरवार का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराया गया था. इसके बाद अपर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में आउटसोर्सिंग के माध्यम से शिक्षक की व्यवस्था कराई जाएगी, जिससे बच्चों के भविष्य पर कोई असर न पड़े.