छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ के कमलेश्वर का कमाल, 12वीं बोर्ड में प्रदेश में हासिल किया पांचवां स्थान - CGBSE RESULT

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.बारहवीं के प्रावीण्य सूची में रायगढ़ के बासनपाली गांव के कमलेश्वर प्रधान ने पांचवां स्थान हासिल किया है. 480 अंक के साथ कमलेश्वर प्रधान ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

Kamleshwar achieved  fifth position
कमलेश्वर ने हासिल किया पांचवा स्थान

By

Published : Jun 23, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 8:44 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. 12वीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया है. रायपुर की श्रेया अग्रवाल दूसरे स्थान पर है. बारहवीं के प्रावीण्य सूची में रायगढ़ के बासनपाली गांव के कमलेश्वर प्रधान ने पांचवां स्थान हासिल किया है. 480 अंक के साथ कमलेश्वर प्रधान ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. ETV भारत ने छात्र कमलेश्वर प्रधान से खास बातचीत की है.

रायगढ़ के कमलेश्वर का कमाल

कमलेश्वर ने पुसौर के आदर्श ग्राम भारती स्कूल से पढ़ाई की जो उनके गांव से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. उन्होंने बताया कि वे रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे. उनकी सफलता से परिजन और शिक्षक बेहद खुश हैं. वे सायकल से स्कूल जाया करते थे, तब सड़क भी नहीं बनी थी, बारिश के दिनों खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. शाम को घर आकर वे कुछ समय खेलने के बाद फिर से पढ़ने बैठ जाते थे.

कमलेश्वर ने इस सफलता का श्रेय अपने परिजन और गुरुजनों को दिया है. उन्होंने पढ़ाई के लिए ऑनलाइन माध्यमों का भी सराहा लिया. वे बताते है कि ऑनलाइन कंटेंट ने भी उनकी काफी मदद की. वे भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं. कमलेश्वर के पिता चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं और उनकी माता गृहिणी हैं.

पढे़ं-गुदड़ी के लाल: आर्थिक परेशानियों को हराकर पान की दुकान चलाने वाले का बेटा बना टॉपर

सफलता से टीचर भी खुश

कमलेश्वर के शिक्षक ने कहा कि वे स्कूल में सभी बच्चों पर समान रूप से मेहनत करते हैं. पुसौर से रिजल्ट अच्छा ही रहता है, ये छात्रों पर निर्भर करता है कि वे कितनी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर पाते हैं. कमलेश्वर की सफलता से सभी बेहद खुश है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details