रायपुर : छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया (Kabaddi player dies in Raigarh Gharghoda ) है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पारंपरिक खेल खेले जा रहे हैं. वहीं इन्हीं में से एक खेल कबड्डी में खेलते समय मंगलवार शाम एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने से युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया.लेकिन हॉस्पिटल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया. बीजेपी ने इस मामले को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को रास्ते में रखकर चक्काजाम करके प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को मृतक खिलाड़ी ठंडाराम मालाकार के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.
रायगढ़ के घरघोड़ा में कबड्डी प्लेयर की मौत, बीजेपी ने की 50 लाख मुआवजे की मांग बीजेपी प्रवक्ता ओपी चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन के दौरान स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने और सड़क खराब होने की वजह से युवक की मौत हो गई है. रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के अंतर्गत कबड्डी खेलते हुए एक होनहार युवक ठंडाराम मालाकार की दुखद मृत्यु हो गई है.मैं उनको श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चार मांग करता हूं.''
क्या है बीजेपी की सरकार से मांग :छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन को लेकर बीजेपी ने सरकार से चार मांगें की है.
• कबड्डी का खेल मैट पर नहीं खेल जा रहा था, ना ही वहां कोई स्वास्थ सुविधा थी. इस वजह से आयोजकों पर तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाए.
• युवक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी प्रदान करें.
• छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जितने युवा खेल रहे हैं. खेल के दौरान मृत्यु होने पर 50 लाख का बीमा और कोई अपंगता होती है तो 25 लाख रुपए का बीमा कराएं , फिर कोई खेल का आयोजन करें.
• युवक को हॉस्पिटल लाने में साढ़े 4 घंटे का वक्त लग गया.50 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल लाने में साढ़े 4 घंटे का समय युवक को लगा. इस वजह से युवक की मौत हो गई.इस खराब सड़क के लिए जो भी व्यक्ति जिम्मेदार है उस पर एफआईआर करें. Chhattisgarhia Olympics 2022
कबड्डी प्लेयर की मौत मामले में 4 लाख का मुआवजा
कैसे हुई घटना :रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी. जहां कबड्डी खेल में पटकनी के दौरान युवक घायल हो गया. घायल युवक को घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तुरंत रायगढ़ रिफर कर दिया. लेकिन जर्जर सड़क मार्ग से रायगढ़ पहुंचने से पहले ही युवा खिलाड़ी की सासों की डोर टूट गई . रायगढ़ अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. युवक का नाम ठंडा राम मालाकार बताया जा रहा है.