छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: जनपद पंचायत के सरकारी दफ्तर में छलका रहे थे जाम, फोटो वायरल हुआ तो नप गए 6 सचिव - colecter

सरकारी दफ्तर में 6 सचिवों को शराब पीते पाए जाने पर सभी को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल सोमवार को सचिवों ने जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बैठकर मदिरा पी रहे् थे. जिसे लेकर जनपद सीईओ ने 6 सचिवों को निलंबित कर दिया है.

शराबखोरी में लगी सचिवों की टोली

By

Published : May 8, 2019, 5:39 PM IST

Updated : May 8, 2019, 6:36 PM IST

रायगढ़: जनपद पंचायत सभाकक्ष के सरकारी दफ्तर में 6 सचिवों को शराब पीते पाए जाने पर सभी को निलंबित कर दिया गया है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. किसी शख्स ने सचिवों की मदिरा पीते फोटो खींचकर वायरल कर दिया, जो सीईओ से लेकर कलेक्टर तक पहुंच गई.

जनपद पंचायत के सरकारी दफ्तर में छलका रहे थे जाम

पंचायत सचिवों पर गिरी गाज, शराब ने छीन ली सरकारी नौकरी
जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सोमवार की देर शाम पंचायत सचिवों ने जमकर जाम छलकाए तभी किसी ने उनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. देखते ही देखते फोटो जिला पंचायत सीईओ तक पहुंच गई, जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने 6 ग्राम पंचायत सचिवों को बुधवार को निलंबन के आदेश दिए.

शराबखोरी में लगी सचिवों की टोली
इस फोटो में ग्राम पंचायत मनुवापाली के सचिव विजय साव, ग्राम पंचायत सियारपाली के सचिव श्याम चौहान, ग्राम पंचायत कोटमार के सचिव प्यारेलाल पटेल, ग्राम पंचायत कोतरलिया के सचिव रोहित पटेल हैं. ये शराबी रायगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत में सचिव हैं जबकि ग्राम पंचायत बिंजकोट सचिव रोहित पटेल और ग्राम पंचायत राजघाट के सचिव जनपद पंचायत खरसिया में आते हैं, जिनको सीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में सभी सचिवों को उनके जनपद पंचायत में अटैच कर दिया गया है.

अपर कलेक्टर की प्रतिक्रिया
पूरे मामले में अपर कलेक्टर एस अहिरवार का कहना है कि 6 सचिवों को मदिरापान करते हुए पाया गया है, जिससे सभी सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : May 8, 2019, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details