रायगढ़: जिले के पुसौर स्थित शक्ति पल्प एंड पेपर लिमिटेड कंपनी में औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा विभाग की टीम ने गैस लीक होने की घटना की जांच की. बता दें कि, घटना में 7 मजदूर प्रभावित हुए थे. जांच में पाया गया कि पेपर मिल में सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर मजदूरों से काम लिया जा रहा था जिससे यह हादसा हुआ.
जांच के लिए प्लांट को सील कर दिया गया है और संबंधित पेपर मिल के संचालक दीपक गुप्ता, ऑपरेटर रंजीत सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले में ऑपरेटर रंजीत सिंह की गिरफ्तारी की जाएगी, जबकि प्लांट संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्दी उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.