छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निजी वाहनों में GPS लगाना होगा अनिवार्य, परिवहन विभाग ने दिए निर्देश

केंद्र सरकार ने सार्वजनिक यातायात और लंबी दूरी वाले वाहनों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी कि जीपीएस लगवाने के निर्देश दिए हैं. यह डिवाइस गाड़ियों के लोकेशन ट्रेस करने में मदद करेगा और प्रदेश में हो रहे दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी.

निजी वाहन और मालवाहक गाड़ियों में सिस्टम लगवाने मिले निर्देश

By

Published : Aug 7, 2019, 7:50 AM IST

रायगढ़: केंद्र सरकार के आदेश पर परिवहन विभाग ने निजी गाड़ियों में अनिवार्य रूप से जीपीएस लगवाने के निर्देश दिए हैं. विशेष तौर पर जीपीएस प्राइवेट सेक्टर की गाड़ियों में लगवाने के लिए जोर दिया जा रहा और ऐसा न करने पर रजिस्ट्रेशन रद्द करने की बात कही गई है.

निजी गाड़ियों में जीपीएस अनिवार्य

केंद्र सरकार ने जीपीएस लगवाने के दिए निर्देश
जिला परिवहन अधिकारी एसएस कौशल से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक यातायात और लंबी दूरी वाले वाहनों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी कि जीपीएस लगवाने के निर्देश दिए हैं. यह डिवाइस गाड़ियों के लोकेशन ट्रेस करने में मदद करेगा और प्रदेश में हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जाएगा. परिवहन विभाग ने इसकी कीमत लगभग 14 हजार रुपए बतायी है.

स्कूल वाहनों में जीपीएस लगवाने के मिल चुके है निर्देश
स्कूल वाहन और निजी वाहनों में पहले से ही जीपीएस सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं, जिसके बाद स्कूल बसों में अनिवार्य रूप से जीपीएस लगवाए गए हैं. इसके बाद केंद्र सरकार ने निजी वाहन और मालवाहक गाड़ियों में सिस्टम लगवाने की बात कही है.

निजी बस और मालवाहक गाड़ियों में जीपीएस अनिवार्य
जिला परिवहन अधिकारी का कहना है कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद फिटनेस जांच में आई गाड़ियों की जांच कर जीपीएस लगाने के निर्देश दिए हैं. इससे गाड़ियों की सही लोकेशन मिल पाएगी और अपराध किए गए गाड़ियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details