छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SDM ने दुकानों का लिया जायजा, 500 रुपये जुर्माना भी लगाया - inspection raigarh shop

रायगढ़ प्रशासन ने सभी दुकान का जायजा लिया. यहां लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं होने वाली दुकानों पर जुर्माना भी लगाया गया.

inspection of raigarh local shop
दुकानों का जायजा

By

Published : May 6, 2020, 4:06 PM IST

Updated : May 6, 2020, 6:51 PM IST

रायगढ़ : पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकान और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का जायजा लिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों से 500 रुपए फाइन वसूल किया गया. इसके साथ ही सभी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई. रायगढ़ एसडीएम ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

एसडीएम ने दुकानों का लिया जायजा

बुधवार को पुलिस और प्रशासनिक अमले ने सभी प्रतिष्ठानों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का जायजा लिया. जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखाई दिए, उनसे जुर्माना भी वसूला गया. इस दौरान नगर-निगम के उपायुक्त पंकज मित्तल, सीएसपी अविनाश ठाकुर और रायगढ़ एसडीएम युगलकिशोर उर्वासा मौके पर मौजूद थे.

पढ़ें : रायगढ़: कलेक्टर कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, अफसरों ने साधी चुप्पी

एक तरफ अधिकारी आम दुकानों का जायजा ले रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जिला कलेक्टर कार्यालय में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां देखने को मिल रही हैं. इसे लेकर अधिकारी भी मौन हैं. मंगलवार को ETV भारत ने खबर दिखाई थी कि जिले में दूसरे राज्य के लोग अपने घर जाने के लिए पास की उम्मीद लगाए जो लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहे हैं, वो घंटों लाइन लगाकर आवेदन जमा कराने की कोशिश कर रहे हैं. अपर कलेक्टर की नाक के नीचे ही भीड़ जमा हुई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया था.

Last Updated : May 6, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details