रायगढ़: प्रभारी मंत्री प्रेम साय टेकाम (Minister in charge Prem Sai Tekam) केंद्र की मुनाफाखोरी नीति के खिलाफ आज रायगढ़ जिले के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता रखी गई. जिसमें प्रभारी मंत्री ने नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक निजीकरण, जैसे विभिन्न मुद्दों पर केंद्र को घेरा है. प्रभारी मंत्री शहीद विप्लव त्रिपाठी (Shaheed Viplav Tripathi) के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिले. आज की प्रेस वार्ता में कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष संतोष बोहिदार (District President Santosh Bohidar), प्रदेश के मुख्य भूपेश बघेल से शिकायत करने की बात कही है.
प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम (Minister in charge Prem Sai Tekam) की उदासीनता और निज सहायक के अभद्र व्यवहार से नाराज सेवादल जिलाअध्यक्ष संतोष बहीदार ने जमकर नाराजगी जाहिर की. प्रभारी मंत्री से सर्किट हाउस मुलाकात करने पहुंचे सेवादल के जिलाध्यक्ष से मंत्री के निज सहायक अजय कुमार सोनी ने दुर्व्यवहार किया.