छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: ट्रक चालकों से अवैध वसूली का आरोप, पुलिस का रवैया सुस्त

रायगढ़ के तमनार ब्लॉक में ट्रक चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. ट्रक चालकों से 500 रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही है.

recovery from truck drivers
ट्रक चालकों से अवैध वसूली

By

Published : Jul 15, 2020, 6:17 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 10:35 AM IST

रायगढ़: तमनार ब्लॉक स्थित पालीघाट-हमीरपुर सीमा ओडिशा से छत्तीसगढ़ को जोड़ता है. यहां आए दिन तस्करी और अवैध वसूली के केस आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को देखने को मिला. ट्रक चालकों के मुताबिक, सफेद कलर की एक गाड़ी में सफेद वर्दी और सिविल ड्रेस में आए हुए कुछ लोग कागज की कच्ची पर्ची में सभी ट्रक चालकों से 500 रुपए की वसूली कर रहे हैं. ये वसूली जिले में एंट्री के नाम पर की गई.

ट्रक चालकों से अवैध वसूली

ट्रक चालकों ने बताया कि यहां हर 15 दिन में सिविल ड्रेस में कुछ लोग ट्रक से एंट्री के नाम पर सादे कागज में गाड़ी का नंबर लिखकर और साइन करके 500 रुपए वसूल करते हैं. दूसरे क्षेत्र से आए ड्राइवर अपना काम न रुके, इसलिए उनसे ज्यादा पूछताछ भी नहीं करते. साथ ही डर से बिना पूछताछ किए ही पैसा देकर आगे चले जाते हैं. ट्रक चालकों ने बताया कि कुछ लोग सादी वर्दी में थे, तो कुछ लोगों ने सिविल ड्रेस पहन रखा था. ये लोग पैसा लेने के लिए कभी जंगल में बॉर्डर से कुछ दूर इस पार तो कभी उस पार पर्ची काटते हैं. इस पर्ची पर घोड़े का स्टिकर लगा हुआ है.

बिलासपुर: भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त

वसूली करने वालों के हौसले बुलंद

जिले में अवैध वसूली का मामला आए दिन सामने आता रहता है. ट्रक चालक बिना किसी पूछताछ के वसूली करने वालों को पैसे भी दे देते हैं. इन पर अब तक पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. जिससे इन आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 15, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details