छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में अवैध कोयला परिवहन, 10 आरोपी अरेस्ट - रायगढ़ में अवैध कोयला परिवहन

Illegal Coal Transport in Raigarh कोयला चोरी में संलिप्त इंटरस्टेट गिरोह पर कार्रवाई की गई है. चौकी प्रभारी जूटमिल के नेतृत्व में रेंगलपाली बैरियर पर नाकेबंदी में 10 ट्रक चोरी का कोयला पकड़ा गया है. 10 ट्रक सहित ट्रकों में लोड ₹12,91,000 का 288 टन कोयला जब्त किया गया है.

Illegal Coal Transport in Raigarh
Illegal Coal Transport in Raigarh

By

Published : Oct 1, 2022, 9:56 PM IST

रायगढ़: चौकी प्रभारियों को बहुमूल्य खनिज कोयला के अवैध बिक्री ,अफरा-तफरी और मिलावट करने वालों पर निगाह रख कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है. समय-समय पर पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि झारसुगुड़ा की ओर से कुछ ट्रकों में चोरी का कोयला रायगढ़ लाया जा रहा है. सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी जूटमिल अपने स्टाफ को रेंगलपाली चेक पोस्ट के पास नाकेबंदी का निर्देश दिए. ओडिशा की ओर आ रही 10 ट्रकों को रोका गया. सभी वाहनों में कोयला लोड था.

ड्राइवर से पूछताछ किया गया. वाहन चालक बताए कि प्राशु गुप्ता और विकास साय निवासी चिरमिरी द्वारा वाहनों में रानी अटारी कोल माइंस से वाहनों में कोयला लोड कराए और 6000-6000 रूपये डीजल के लिए देकर सभी वाहनों को उड़ीसा संबलपुर रवाना किए. ओडिशा पहुंचकर प्राशु गुप्ता को फोन कर अनलोडिंग के लिए पूछे तो रायगढ़ पूंजीपथरा के फैक्ट्री में खाली करना है बताया.

वाहन में लोड कोयला के संबंध में ड्राइवरों के पास कोई वैध कागजात नहीं था. वाहन में रखे कोयले चोरी के होने के पूर्व शंका पर कार्रवाई कर 10 ट्रक में 288 टन कोयला 12 लाख 91 हजार रुपए का एवं आरोपी वाहन चालक के 08 मोबाइल जप्त किए गए हैं. 10 आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है. जप्त 10 ट्रकों को सुरक्षित रखवाया गया है. कोयला के मालिक की पतासाजी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details