धरमजयगढ़ क्षेत्र में लाल ईंट का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इलाके में सोहनपुर, सोखामुड़ा, जमावीरा, प्रेमनगर और बीजापतरा जैसे तमाम गांव हैं, जहां लाल ईंट का अवैध कारोबार चल रहा है. यहां लाल ईंट पकाने के लिए दिन-दहाड़े कोयले की चोरी की जा रही है. करीब सभी ईंट भट्ठे के पास अवैध कोयले का ढेर आसानी से देखा जा सकता है.
प्रशासन की अनदेखी से बेखौफ माफिया चला रहे अवैध ईंटों का कारोबार - अवैध कारोबार
धरमजयगढ़ क्षेत्र में लाल ईंट का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
अवैध ईंटों का कारोबार
कुल मिलाकर ईंट के तस्करों पर लगाम कसने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. नतीजन तस्करों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि, वे दिन-दहाड़े चोरी के कोयले से ईंट पकाने से खौफ नहीं खा रहे हैं.
Last Updated : Apr 3, 2019, 1:29 PM IST