रायगढ़: धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्यमार्ग पर हाथियों के झुंड की चहलकदमी देखी गई है. गत दिनों शाम 5 बजे चार हाथियों का झुंड सड़क पर आ धमका, जिससे सड़क के दोनों छोर पर लोगों की आवाजाही थम गई. लोग दहशत में रहे.
रायगढ़: 'एक घंटे तक मौत को सामने देखकर दहशत में रही लोगों की जान' - हाथियों की चहलकदमी
मंगलवार शाम 5 बजे चार हाथियों का झुंड सड़क पर आ धमका, जिससे सड़क की दोनों ओर आने-जाने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस दौरान लोग दहशत में रहे.
हाथियों को नजदीक से देखकर लोगों के होश उड़ गए. सबकी सांसें थमी रहीं. सड़क के किनारे लगभग एक घंटे तक हाथियों की चहलकदमी होती रही. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ओर से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी.
वन अमला ने दिखाई मुस्तैदी
करीब एक घंटे बाद चारों मदमस्त हाथी क्रोन्धा जंगल से शेरवन दर्रीडीह की ओर कूच कर गए. इसके बाद विभाग ने राहत की सांस ली और सड़क खुल सका. बता दें कि जब तक हाथी सड़क छोड़ जंगल की ओर नहीं चले गए तब तक पूरी मुस्तैदी के साथ वन अमला मौके पर डटा रहा.