छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यूपी से छत्तीसगढ़ घूमने आया था हाथी, महावत समेत 'बंधक' बन गया

वन मंडल ने एक महीने पहले यूपी से आए हाथी को कागजात नहीं होने पर पकड़ा था, लेकिन अब मंडल ले हाथी देने से इंकार कर दिया है, जिससे महावत खासा परेशान है.

वन मंडल के गिरफ्त में हाथी

By

Published : Jul 17, 2019, 11:46 AM IST

रायगढ़:छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले महावत और उसका हाथी उत्तर प्रदेश से भ्रमण के लिए रायगढ़ जिले आए थे, लेकिन पिछले कई दिनों से मालिक और हाथी वन मंडल के गिरफ्त में हैं. महावत वन मंडल से हाथी छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन हाथी घुमाने के कागजात नहीं होने पर कोई अधिकारी उसकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है.

वीडियो

बता दें कि रायगढ़ वन मंडल एक माह पहले यूपी से रायगढ़ आए हाथी और महावत को रायगढ़ में रोक कर रखा है. उनको बिना कागजात के यूपी वापस नहीं जाने दिया जा रहा है. हाथी और महावत को उर्दाना डिपो में रखा गया है, जिससे महावत काफी परेशान है.

हाथी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव
अब ऐसी स्थिति में न तो महावत को कोई अधिकारी मदद कर रहा है और न ही कोई उसको जवाब दे रहा है, जिससे महावत को रायगढ़ में ही बंधक की तरह रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं हाथी के लिए न खाने की व्यवस्था है और न ही पीने के लिए पानी. इससे हाथी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

अधिकारियों ने हाथी देने से किया इंकार
हाथी के मालिक का कहना है कि एक माह पहले अधिकारियों ने यह कहकर रोक दिया था कि उनके पास हाथी घुमाने के कागजात नहीं है, जो कागजात थे वह एक्सपायर हो गए हैं. उनको रिन्युअल कराना बाकी है, लेकिन अब विभागीय अधिकारियों ने हाथी देने से मना कर दिया है. इससे वो बेहद परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details