छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में कोरोना के 5 नए मरीज आए सामने, जिले में 13 एक्टिव केस - कोरोना के पांच नए मामले

रायगढ़ में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. आरटी-पीसीआर जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भेज दिया गया है.

Corona cases in Raigarh
रायगढ़ में कोरोना के मामले

By

Published : Jul 8, 2020, 4:10 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 10:43 AM IST

रायगढ़:मंगलवार को रायगढ़ जिले में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 139 हो गई है, जबकि कुल 119 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.

798 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी

जिले में कोरोना की जांच के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच की गई है. अब तक कुल 11 हजार 447 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 139 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जबकि 10 हजार 510 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. इसके अलावा अभी 798 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. रायगढ़ के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज रायगढ़ के अलावा रायपुर, बिलासपुर और माना (रायपुर) के कोविड अस्पताल में चल रहा है.

बस्तर संभाग में कोरोना के 17 नए मरिजों की हुई पहचान

सावधानी बरतने की जरूरत

मंगलवार को मिले 5 नए मरीजों में 2 मरीज खरसिया से हैं, 2 सारंगढ़ से हैं और 1 बरमकेला से है. सभी प्रवासी हैं और होम क्वॉरेंटाइन में थे. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दे रहा है, ताकि लोगों में कोरोना का संक्रमण न फैले. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग सुरक्षित रह सकें. जानकार भी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने की सलाह दे रहे हैं. इसके लिए जानकार योगा और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दे रहे हैं.

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 99 नए कोरोना पॉजिटिव, 673 एक्टिव केस

जिले में 13 एक्टिव केस

बता दें कि जिले में कोरोना के अब तक 139 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से मंगलवार को 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं जिले में अब तक कुल 125 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके बाद अब जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 13 हो गई है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details