रायगढ़: जिले के पुसौर क्षेत्र के तेतला स्थित पेपर मिल में गुरुवार गैस रिसाव हुआ. गैस रिसाव की वजह से 7 लोग बीमार हो गए. इनमें से 3 लोगों हालत गंभीर है. इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास सहित कई संगीन धाराओं के तहत मिल संचालक दीपक गुप्ता और ऑपरेटर रंजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मिल के सुपरवाइजर विक्रम सिंह ने बताया कि 6 मई को मिल के मालिक ने ऑपरेटर रंजीत सिंह को फोन से पानी टंकी की सफाई करने के लिए कहा था. उसके कहने पर सबसे पहले डोलमणी साव टंकी की सफाई करने मिल पहुंचा. टंकी का पूरा पानी निकल जाने के बाद डोलमणी टंकी की सतह में जमे कागज के अति महीन टुकड़ों को पानी डालकर सफाई करने के लिए सीढ़ी के जरिए टंकी के नीचे उतरा. इस दौरान वो बेहोश होकर नीचे गिर गया.
गैस रिसाव कांड: पेपर मिल सील, 7 बीमार, रायपुर में 3 पीड़ितों का इलाज
डोलमणी को बेहोश होता देख पुरंजन भोय भी टंकी के नीचे उतरा और वो भी बेहोश होकर गिर गया. इन दोनों को देखकर नीलमणि निषाद ने लोगों से मदद की गुहार लगाई और दोनों को बचाने के लिए वो भी टंकी के नीचे उतरा तो वह भी बेहोश हो गया.