रायगढ़: पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 4 दिनों के अंदर चार्जशीट दायर कर संवेदनशील केस की जांच का रिकॉर्ड बनाया है. पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पॉक्सो एक्ट में महज 4 दिन के अंदर चालान पेश करने का यह पहला मामला है. रिपोर्ट लिखाने के 2 घंटे के बाद पीड़िता को खोजा गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी बिहार का रहने वाला है और रायगढ़ के पूंजीपथरा में रहकर काम करता था.
पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर की दोपहर नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी लड़की घर में बिना बताए सुबह घर से कहीं चली गई है. परिजनों ने पड़ोस के युवक गुड्डू कुमार पर लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर की थी. थाना पूंजीपथरा पुलिस आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज होन तुरंत बाद केस की जांच में जुट गई थी.