रायगढ़:कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्यादा किसान प्रभावित हुए हैं. कोरोना से लगे लॉकडाउन में किसानों की फसल चौपट हो गई थी. किसानों की परेशानी को देखते हुएप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं. सरकार अब जल्द ही किसानों के लिए निजी बीमा भी लाने जा रही है. कृषि अधिकारी बताते हैं कि 18 साल से 60 साल तक के किसान व्यक्तिगत किसान बीमा का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए हर महीने में उम्र के आधार पर प्रीमियम लिया जाएगा और 60 साल पूरे होने पर हर महीने 3 हजार पेंशन के तौर पर दिया जाएगा. फिलहाल प्रदेश सरकार किसानों के लिए यह बीमा लाने की तैयारी कर रही है, लेकिन कोविड की वजह से अभी यह लंबित है. कोरोना से राहत के साथ ही बीमा के लिए किसानों को सूचित किया जाएगा.
18 साल से 40 साल तक के किसानों का होगा बीमा
किसानों के नाम पर खाद बीज और फसल संबंधी कई बीमा होते हैं, लेकिन निजी तौर पर किसानों का व्यक्तिगत बीमा कम प्रीमियम में नहीं होता है. ऐसे में अब सरकार 18 साल से 40 साल तक के किसानों का कम प्रीमियम में बीमा कराएगी. हर महीने किसानों को 55 रुपए से 200 रुपए तक प्रीमियम भरना होगा. किसान की अकाल मृत्यु या दुर्घटना होने के केस में यह बीमा उसके परिवार के लिए आर्थिक मददगार साबित होगी.