रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया गया है. जिसमें रायगढ़ जिले के तहसील पुसौर की बेटी विधि भोंसले ने 12वीं में 98.2% प्राप्त किया है.विधि के इस कारनामे से रायगढ़ जिला के साथ ही साथ पूरे प्रदेश में नाम रोशन हुआ है. विधि भोंसले पुसौर के अभिनव विद्या मंदिर की छात्रा हैं. तीन भाई बहनों में सबसे छोटी विधि है.
प्रदेश में पाया पहला स्थान : तहसील पुसौर के अभिनव विद्या मंदिर में पढ़ने वाली छात्रा विधि भोंसले ने प्रदेश में 12वीं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. 12वीं में विधि ने 98.2% पाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है. विधि शुरू से ही पढ़ाई को बहुत महत्व दिया है.जिसके कारण आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. विधि की इच्छा कृषि क्षेत्र में साइंटिस्ट बनने की है. विधि के पिता किसान है. विधि का बड़ा भाई पीएससी की तैयारी कर रहा है.वहीं छोटी बहन बीएससी फाइनल में है.
स्कूल से निकले हैं मेधावी छात्र :अभिनव विद्या मंदिर के प्राचार्य अक्षय सतपति ने बताया कि '' विद्यालय में 136 छात्र छात्राओं ने 12वीं का एग्जाम दिया था. जिसमें विधि पूरे प्रदेश में प्रथम आई है. इसके पूर्व स्कूल का नाम 2015 और 2019 में दसवीं में टॉप किया था. इस बार 12वीं में टॉप करके बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है.''