छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: अस्पतालों में है सर्पदंश और डॉग बाइट की दवाईयों का स्टॉक, स्वास्थ्य विभाग भी है तैयार - छत्तीसगढ़ की खबर

सर्पदंश और कुत्ते के काटने की घटनाएं आम होती जा रही हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी तैयार है और दवाईयों का भी पूरा स्टॉक कर रखा है.

दवाईयां

By

Published : Jul 14, 2019, 7:02 PM IST

रायगढ़: बारिश के दिनों में जिले के वन परिक्षेत्र से लगे गांवों में सर्पदंश और शहरों में डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिले में सर्पदंश और डॉग बाइट की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में हैं, जिन्हें स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचा दिया गया है.

अस्पतालों में है सर्पदंश और डॉग बाइट की दवाईयों का स्टॉक, स्वास्थ्य विभाग भी है तैयार

दरअसल, जिले के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार एंटी स्नेक वेनम और डॉग बाइट की दवाईयों कमी के मामले सामने आए थे, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब जिले के अस्पतालों में इन दवाईयों का स्टॉक पूरा कर लिया गया है.

पढ़ें- नरवा, गरवा, घुरुवा और बारी का बुरा हाल, सड़क पर घूम रहे मवेशी बन रहे 'काल'

दवाईयों का पूरा है स्टॉक
मामले में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएन केसरी का कहना है कि, 'कुछ दिन पहले एंटी डॉग बाइट की कमी थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है. फिलहाल जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित सभी सामुदायिक केंद्रों में एंटी डॉग बाइट और एंटी स्नेक वेनम पहुंचा दिया गया है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details