रायगढ़: बारिश के दिनों में जिले के वन परिक्षेत्र से लगे गांवों में सर्पदंश और शहरों में डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिले में सर्पदंश और डॉग बाइट की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में हैं, जिन्हें स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचा दिया गया है.
दरअसल, जिले के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार एंटी स्नेक वेनम और डॉग बाइट की दवाईयों कमी के मामले सामने आए थे, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब जिले के अस्पतालों में इन दवाईयों का स्टॉक पूरा कर लिया गया है.