रायगढ़: हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की रात हाथियों के दल ने दर्जनों खेत पर धाबा बोल दिया, इस दौरान हाथियों ने खड़ी फसल को रौंद डाला. हाथियों का आतंक यहीं नहीं थमा. हाथियों ने गांव में बनी किसान की झोपड़ी को तबाह कर दिया. इसके साथ ही झोपड़ी में रखे सामान को भी नष्ट कर दिया.
धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल क्षेत्र के तरेकेला गांव में 8 हाथियों के दल ने 13 किसानों के खड़ी फसल और उनके घरों को भी तबाह कर दिया. किसानों का कहना है कि वे हाथी और विभाग त्रस्त हो चुके हैं. नुकसान हुई फसल कई महीनों तक भटकने के बाद भी उन्हें फसल को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलता है.