छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाथी से जान बचाकर भागा 11 साल का लड़का

धरमजयगढ़ में ओंगना रोड पर दंतैल हाथी की मौजदूगी से दहशत का माहौल है.

हाथी

By

Published : Mar 28, 2019, 1:58 PM IST

रायगढ़/धरमजयगढ़: धरमजयगढ़ में ओंगना रोड पर दंतैल हाथी की मौजदूगी से दहशत का माहौल है. वहीं एक मासूम की जान बाल-बाल बच गई. सड़क किनारे महुआ बीन रहा 11 साल का बालक हांथी के चंगुल में आने से बाल-बाल बच गया.

वीडियो


धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत ओंगना मार्ग में अचानक गजराज के आने से लोग सहम उठे. सड़क पर आवाजाही पूरी तरह रुक गई. जब वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक हाथी सड़क पार जंगल की ओर जा चुका था.


इस दौरान बेहरापारा का 11 साल का मासूम अजीत तिर्की वहां महुआ उठाने गया था. गनीमत रही कि बच्चे ने हाथी को देख लिया और जान बचाकर भाग निकला. सवाल वन विभाग पर खड़े हो रहे हैं कि कैसे हाथियों की आहट से अमला अनजान है और लोगों की सुरक्षा कैसे हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details