रायगढ़:जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर करीब 120 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. विभाग बिजली कटौती के साथ कानूनी मदद से वसूली करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिल वसूली विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.
जिले के सरकारी और गैर सरकारी विभागों और आम लोगों को मिलाकर करीब 120 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. जिसमें 52 करोड़ रुपये सरकारी विभागों के उपर बकाया है, इसमें करीब 49 करोड़ रुपये सभी ग्राम पंचायतों में पेयजल के लिए दिए जाने वाले बिजली का है.