छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: जिले में 120 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया, वसूली में पिछड़ रहा है विभाग - raigarh latest news

रायगढ़ जिले के लोगों पर बिजली विभाग का करीब 120 करोड़ रुपये का बिल बकाया है. जिसे वसूलने के लिए विभाग अब सभी को नोटिस भेज रहा है.

120 करोड़ का बिजली बिल बकाया

By

Published : Oct 22, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 12:02 AM IST

रायगढ़:जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर करीब 120 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. विभाग बिजली कटौती के साथ कानूनी मदद से वसूली करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिल वसूली विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.

वसूली में पिछड़ रहा है बिजली विभाग

जिले के सरकारी और गैर सरकारी विभागों और आम लोगों को मिलाकर करीब 120 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. जिसमें 52 करोड़ रुपये सरकारी विभागों के उपर बकाया है, इसमें करीब 49 करोड़ रुपये सभी ग्राम पंचायतों में पेयजल के लिए दिए जाने वाले बिजली का है.

पढ़े:थाना प्रभारी पर शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप, एसपी ने किया लाइन अटैच

विभाग भेज रहा नोटिस
बिजली विभाग के अधिकारियों का मानना है कि, सरकारी विभागों में बिजली कटौती आम लोगों के लिए परेशानी साबित हो सकती है. वहीं बिल के भुगतान के लिए लगातार विभागों को नोटिस भेजा जा रहा है. निजी उपयोग करने वाले बड़े बकायेदारों की भी सूची तैयार कर नोटिस दिया जा रहा है. नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं करने पर बिजली कटौती की जाएगी.

Last Updated : Oct 23, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details