छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चीतल पर भारी पड़ा कुत्तों का आतंक, चीतल की मौके पर मौत - raigarh news

लामी दरहा में कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया. जिससे चीतल की मौके पर ही मौत हो गई.

चीतल की मौके पर मौत

By

Published : Oct 21, 2019, 7:32 PM IST

रायगढ़ : वन परिक्षेत्र के लामी दरहा में जंगल में भटक रहे चीतल पर कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों के हमले से चीतल की मौत हो गई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही रायगढ़ रेंजर वन अमला के साथ धटनास्थल पर पहुंचे.

चीतल की मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि चीतल जंगल से भटक कर गांव में आ गया था जिस पर कुत्तों ने हमला कर दिया.ग्रामीणों का कहना है कि प्यास बुझाने के लिए अक्सर जंगली जानवर गांव आ जाते हैं जिन पर कुत्ते हमला करके उनकी जान ले लेते हैं ग्रामीणों ने हमले पर चीतल का बचाव किया लेकिन उसकी मौत हो गयी.

इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है लेकिन वन विभाग घटना के बाद भी इन जीवों की सुध नही लेता. यहां देखना होगा कि कितने बेजुवान की जान जाने के बाद वन विभाग इस पर कदम उठाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details