रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत छाल हॉस्पिटल के पास मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार परिवार को रौंद दिया. इससे मौके पर ही स्कूटी चालक शुभम पैंकरा की मौत हो गई. जबकि पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
रायगढ़: ट्रक के चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर - पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर
छाल हॉस्पिटल के पास मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार परिवार को रौंद दिया. जिससे स्कूटी चालक शुभम पैंकरा की मौत हो गई. फिलहाल छाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है.
दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ परिवार
दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ परिवार
बता दें कि उक्त परिवार कोरबा का रहने वाले था. वे किसी घरेलू काम से सपरिवार स्कूटी पर सवार होकर पूंजीपथरा जा रहे थे. तभी अचानक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही छाल पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रक को हाटी गांव के पास से धर दबोचा. फिलहाल छाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.