छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: नदी में नहाने गए युवक का मिला शव - तैरता मिला युवक का शव

जिले के मांड नदी में एक युवक का शव तैरता मिला है. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

नदी में तैरता मिला युवक का शव

By

Published : Jun 18, 2019, 7:15 PM IST

रायगढ़: जिले के मांड नदी में एक युवक का शव तैरता मिला है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.

नदी में नहाने गए युवक का मिला शव

मामला बीते शनिवार का है, जब संतोष नगर निवासी अमित तिवारी घर से मांड नदी में नहाने निकला था, काफी समय बीतने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो घबराए परिजनों ने उसकी तालाश करनी शुरू की. इस दौरान उन्हें अम्बे टिकरा घाट के पास अमित के कपडे़ और चप्पल रखे मिले. इसके बाद आशंका के आधार पर परिजन और पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से पानी में उसकी तालाश शुरू कराई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.

पानी की ऊपरी सतह पर तैरता मिला युवक का शव
इसके बाद सोमवार की सुबह परिजनों को अमित तिवारी का शव वहीं पानी की ऊपरी सतह पर तैरता नजर आया, जहां उसकी डूबने की आशंका जताई जा रही थी. इसके बाद पुलिस की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया.

पानी में डूबने से हुई मौत
पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से होना बताया जा रहा है. फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details