छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्विमिंग पूल में मिली निजी अस्पताल के डॉक्टर की लाश - raigarh updated news

रायगढ़ के स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल पर तैरने के दौरान डॉक्टर की मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्विमिंग पूल में मिली डॉक्टर की लाश

By

Published : Oct 20, 2019, 5:57 PM IST

रायगढ़: जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां श्री बालाजी मेट्रो अस्पताल में पदस्थ न्यूरो सर्जन डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव की लाश रविवार को रायगढ़ स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल में पाई गई है.
बताया जा रहा है कि 'संजीव बालाजी अस्पताल में बीते 4 माह से डॉक्टर थे और रविवार को उनकी लाश स्टेडियम के स्विमिंग पूल में पाई गई. लोगों ने चक्रधर नगर पुलिस थाना में सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 'संजीव के शरीर में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है, बताया जा रहा है की डॉक्टर संजीव अच्छे तैराक थे. जिस कारण लोगों को अशंका है की डूबने से तो मौत नहीं हो सकती इसलिए हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही हैं.

पढ़ें: PoK में भारतीय सेना की कार्रवाई में 4-5 सैनिक ढेर, पाक बौखलाया

फिलहाल मौत के सही कारणों का पता तो पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 'डॉक्टर का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है जबकि रायगढ़ में डॉक्टर उनकी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details