छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: कोरोना मरीजों की कमी से बंद हो रहे कोविड-19 अस्पताल - अस्थायी कोविड 19 हॉस्पिटल बंद

रायगढ़ में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है. कोरोना मरीजों की संख्या में कमी के कारण कोविड- 19 अस्पताल बंद हो रहे हैं. कई सेंटर्स बंद किए जा चुके हैं.

covid-19-hospitals-closing-due-to-lack-of-corona-patients-in-raigarh
रायगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी

By

Published : Feb 3, 2021, 5:45 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है. कोरोना मरीजों की संख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. ऐसे में अब जिला प्रशासन कोविड-19 अस्पताल और सेंटर्स को बंद करने का फैसला लिया है.

रायगढ़ में कोरोना मरीजों में आई कमी

पढ़ें: जानिए केंद्रीय बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों ने क्या कहा ?

CMHO डॉ एसएन केशरी ने कहा कि कुछ महीने पहले तक सैकड़ों की तादाद में कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही थी. अब महज 20-40 मरीज मिल रहे हैं. कभी-कभी इससे भी कम मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 सेंटर्स में मरीज नहीं हैं. कोरोना के इलाज के लिए बनाए गए अस्थायी हॉस्पिटल को बंद कर रहे हैं. इससे विभाग को हो रहे अतिरिक्त खर्च में कटौती होगी.

कोरोना मरीजों की कमी से बंद हो रहे कोविड-19 अस्पताल

पढ़ें: गरियाबंद: कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने ली गई बैठक

KIT कॉलेज के अस्पताल को किया जाएगा पुलिस

CMHO डॉ एसएन केशरी ने कहा भविष्य में अगर स्थिति विपरीत होती है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती है, तो फिर से अस्पताल को शुरू किया जाएगा. तब तक के लिए इन अस्थायी अस्पतालों को बंद किया जा रहा है. सारंगढ़ के सीपीएम कॉलेज पहले ही बंद हो चुका है. रायगढ़ में KIT कॉलेज के अस्पताल को भी बंद किया जाएगा. वर्तमान में अभी 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में इलाज हो रहा है.

रायगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 23,825 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 23, 226 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोना वायरस के 286 एक्टिव केस हैं. अब तक कोरोना वायरस से 313 लोगों की मौत हो चुकी है. रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग लगातार मेहनत कर रहा है, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details