छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ डबल मर्डर केस: पुलिस रिमांड की अर्जी पर बुधवार को कोर्ट सुनाएगा फैसला

रायगढ़ में हुए डबल मर्डर केस के मामले पर पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के नार्को टेस्ट के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी थी. जिला कोर्ट बुधवार को इस पर फैसला सुनाएगा.

Avinash Thakur, CSP
अविनाश ठाकुर, सीएसपी

By

Published : Feb 18, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:51 PM IST

रायगढ़:ओडिशा के सीमावर्ती इलाके में 4 साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी बिजू जनता दल के नेता अनूप कुमार साय को रायगढ़ कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने 7 दिनों की पुलिस कस्टडी और नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. इस मामले में रायगढ़ जिला सत्र न्यायालय ने फैसले को एक दिन के लिए टाल दिया है. मामले का फैसला बुधवार को सुनाया जाएगा.

बुधवार को कोर्ट सुनाएगा फैसला

मई 2016 में रायगढ़ और ओडिशा के बीच संबलपुरी में एक महिला और एक बच्ची की लाश मिली थी. मामले में 4 साल बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बीजू जनता दल के नेता और पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को उसके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को रायगढ़ जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया. जहां पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए 7 दिनों की पुलिस कस्टडी मांगी है. जिसपर बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट से एक दिन का समय मांगा है. इसके बाद कोर्ट ने फैसला बुधवार तक के लिए टाल दिया है.

मामले में आरोपी विधायक के परिजनों को पुलिस ने नोटिस देकर रायगढ़ बुलाया था, जहां वे नहीं पहुंचे. वहीं घटना में संबंधित गाड़ी के मालिक को भी पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए थाना बुलाया है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details