छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड19: प्रदेश में बना चौथा टेस्टिंग लैब, रायगढ़ में होगी कोरोना की जांच - कोरोना की जांच

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए राज्य सरकार कई कड़े कदम उठा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश में चौथा कोरोना टेस्टिंग लैब का निर्माण हो चुका है. रायपुर, जगदलपुर और बिलासपुर के बाद अब रायगढ़ में भी कोरोना की जांच होगी.

testing lab ready in raigarh
टेस्टिंग लैब तैयार

By

Published : Apr 30, 2020, 9:00 PM IST

रायगढ़: जिले में प्रदेश का चौथा कोरोना टेस्टिंग लैब का निर्माण हो चुका है. अब रायगढ़ में भी कोरोना के संक्रमित का परीक्षण किया जाएगा. जांच के 6 से 8 घंटे के भीतर रिपोर्ट मिल जाएगी. अभी एक दिन में कितनी जांच होगी इस पर सस्पेंस बना हुआ है. फिलहाल जिले में जांच के लिए सुविधा उपलब्ध हो चुकी है और डॉक्टरों को भी इसके लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है.

रायगढ़ में बना प्रदेश का चौथा कोरोना टेस्टिंग लैब

बता दें, रायगढ़ जिले में जांच के लिए स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में प्रयोगशाला की व्यवस्था की गई है. यहां के लैब में परीक्षण होगा और कुछ ही घंटे में रिपोर्ट भी सामने आ जाएंगे. इसके अलावा रायगढ़ जिले के 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल को कोरोना अस्पताल में कन्वर्ट कर दिया गया है जहां वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है और इसके लिए भी डॉक्टरों को पहले से प्रशिक्षित कर दिया गया है.

रायगढ़ प्रशासन पूरी तरह से तैयार

कोरोना जांच को लेकर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि एक दिन में कितने जांच होगी और पॉजिटिव मामले के मरीजों के इलाज कहां किया जाएगा इसके बारे में फिलहाल चर्चा चल रही है. देखा जाए तो रायगढ़ जिला कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में जांच होगी जबकि मातृ शिशु अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details