रायगढ़: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. आए दिन संक्रमण के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए, जिले में कोरोना जांच की एक और मशीन लगायी है. बता दें रायगढ़ में कोरोना जांच के लिए पहले से ही रैपिड टेस्ट और आरटीपीसीआर के सहायता से सैंपल लेकर कोरोना वायरस संक्रमण का जांच किया जा रहा था. जिले में अब ट्रू-नेट मशीन से जांच किए जाएंगे. इस तरह अब जिले में कोरोना जांच की तीन प्रक्रिया उपलब्ध है.
रायगढ़: कोरोना टेस्ट की ओर महत्वपूर्ण पहल, ट्रू-नेट मशीन स्थापित - Rtpcr test
रायगढ़ में रैपिड टेस्ट और आरटी पीसीआर टेस्ट के अलावा अब ट्रू-नेट मशीन से भी कोरोना वायरस की जांच हो सकेगी. इसके लिए मशीन को जिला टीबी (छय रोग) अस्पताल में स्थापित किया गया है.
ट्रू-नेट कोरोना टेस्टिंग मशीन को जिला टीबी (छय रोग) अस्पताल में स्थापित किया गया है. यह मशीन 1 घंटे में 12 सैंपल और 1 दिन में लगभग 100 से भी अधिक जांच कर सकता है. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी ने इसे लेकर महत्वपूर्ण सूचना भी साझा किया है.
पढ़ें:EXCLUSIVE: मेकाहारा अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स नर्सों की जान से खिलवाड़, लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग मौन
रायगढ़ में कोरोना के हालात
बता दें रायगढ़ जिले में अब तक 216 कोरोना वायरस मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिनमें से 177 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. 37 लोगों का इलाज चल रहा है. अब आरटी पीसीआर, रैपिड टेस्ट और ट्रू नॉट तीनों से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सकेगी. ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान करके उनका जल्द से जल्द इलाज किया जा सकेगा. रायगढ़ जिले में इलाज के लिए 100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाया गया है. अभी यहां पर कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.