रायगढ़: जिले में लगभग दो लाख बिजली उपभोक्ताओं से अब तक 1 सौ 11 करोड़ की राशि बकाया है. बिजली काटने के बाद लगभग 6 हजार उपभोक्ताओं ने करोड़ों रुपए जमा कराए हैं. वहीं बिजली कटौती के बाद भी गलत तरीके से इस्तेमाल करने वाले 10 ग्राहकों पर एफआईआर दर्ज की गई है.
करोड़ों का बिजली बिल नहीं भर रहे हैं उपभोक्ता, विभाग ने अपनाया सख्त रवैया - रायगढ़ बिजली विभाग न्यूज
रायगढ़ में लगभग दो लाख बिजली उपभोक्ताओं से 1 सौ 11 करोड़ की राशि बकाया है. इस मामले में बिजली विभाग काफी सख्त नजर आ रही है. विभाग द्वारा बिजली काटने के बाद लगभग 6 हजार उपभोक्ताओं ने करोड़ों रुपए जमा कराए हैं. इसके साथ ही गलत तरीके से बिजली का इस्तेमाल करने वाले 10 ग्राहकों पर FIR दर्ज की गई है.
बिजली बिल नहीं भर रहे हैं उपभोक्ता
रायगढ़ जिले के सभी घरेलू तथा गैर घरेलू उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल भरने में लापरवाही की जा रही है, जिस वजह से जिले में लगभग 2 लाख उपभोक्ताओं से 1 सौ 11 करोड़ बिजली बिल बकाया है. इसमें घरेलू तथा गैर घरेलू दोनों ही उपभोक्ता हैं.
- लगातार बिजली विभाग के द्वारा बिल भरने के लिए आदेशित किया गया. लेकिन उपभोक्ताओं के द्वारा इसे नजरअंदाज करते हुए बिल नहीं भरा गया. जिससे बिजली विभाग अब सख्त कदम उठा रही है और जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है ऐसे उपभोक्ताओं की बिजली कटौती की जा रही है.
- कुछ महीने पहले ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करके बिजली कटौती की गई थी. जांच के दौरान पाया गया कि वह हुक लगा कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं, जिससे विभाग ने उनके खिलाफ संबंधित थाने में FIR दर्ज कराई है.
- पूरे मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी का कहना है कि लगभग 111 करोड़ रुपए बकाया राशि उपभोक्ताओं से वसूलना है, जिनमें घरेलू तथा गैर घरेलू उपभोक्ता हैं.
- बिजली विभाग सभी उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का समय देता है और समय पर बिल नहीं दे पाने की स्थिति में भी उनके साथ रहता है. लेकिन बिजली का भुगतान न करने की स्थिति में विभाग अब सख्त रवैया अपना रहा है.