रायगढ़ : नगर निगम द्वारा करोड़ों की लागत से बनाया गया ऑडिटोरियम निगम के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. निगम ने इस ऑडिटोरियम को लोगों की सुविधा के लिए बनाया था, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी किसी ने भी ऑडिटोरियम को किराए पर नहीं लिया है और बिना किसी उपयोग के निगम हर महीने इस पर 3 लाख रुपए खर्च कर रहा है.
दरअसल, लोगों की सुविधा के लिए निगम ने इस ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया था. निगम आयुक्त का कहना है कि शादी, मैरिज एनिवर्सिरी या किसी अन्य प्रोग्राम को करवाने के लिए लोगों को लाखों रुपए खर्च कर टेंट लगवाना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें परेशान भी होना पड़ता है, लिहाजा लोग इस ऑडिटोरियम को किराए पर लेकर अपने प्रोग्राम करवा सकते हैं'.