छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ से धरमजयगढ़ तक सड़कों की होगी मरम्मत, कलेक्टर भीम सिंह ने निरीक्षण के बाद दिए निर्देश

PWD और उद्योगों की साझी सहभागिता से रायगढ़ से धरमजयगढ़ तक की सड़क सुधारने का काम होगा. कलेक्टर भीम सिंह ने अधिकारियों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ सड़क का निरीक्षण किया. साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए हैं.

Collector inspected for repair of roads
कलेक्टर भीम सिंह ने निरीक्षण के बाद दिए निर्देश

By

Published : Oct 14, 2020, 10:51 PM IST

रायगढ़:कलेक्टर भीम सिंह ने गुरुवार को रायगढ़ से धरमजयगढ़ तक की सड़क सुधार के लिए जिला पंचायत CEO ऋचा प्रकाश चौधरी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और मार्ग में संचालित उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों और उद्योग प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि औद्योगिक जिला रायगढ़ में अत्यधिक मात्रा में वाहनों का परिवहन होता है. जिले के तीन विकासखण्डों को मुख्यालय से जोड़ने की यह मुख्य सड़क है. लिहाजा नागरिकों की बड़े पैमाने पर यहां से आवाजाही होती है. ऐसे में इस सड़क का जल्द सुधार किया जाना आवश्यक है.

पढ़ें:कृषि सुधार कानून: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ला सकती है नया कानून

कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर पीडब्लूडी ने सर्वे कर कार्य योजना तैयार की है. जिसमें विभाग के साथ-साथ इस मार्ग में संचालित उद्योगों की भी सहभागिता होगी. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सड़क के विभिन्न पेच पर वहां स्थापित उद्योगों में वाहनों के प्रवेश के लिए सड़क से बनाए गए एप्रोच रोड के साथ मुख्य मार्ग के दोनों ओर 100-100 मीटर का सड़क निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं. जिन जगहों की स्थिति ज्यादा खराब है वहां फौरी तौर पर गड्ढों को भरने और तात्कालिक राहत के लिए भी कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिन स्थानों पर पानी का जमाव होता है. वहां निकासी के लिए ड्रेनेज और ट्रैफिक के अनुसार सड़क का चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए हैं.

'शीघ्र कार्य आबंटित करें'

कलेक्टर ने पीडब्लूडी के EE, माइनिंग और उद्योग विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क सुधार के लिए उद्योगों के जिम्मे आने वाले पैच का एस्टीमेशन तैयार कर उद्योगों को शीघ्र कार्य आबंटित करें. सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता के साथ-साथ एकरूपता का भी ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर संचालित पेट्रोल पंप, ढाबा और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिन्होंने अपने प्रतिष्ठान के सामने की जमीन रोड के मुकाबले ऊंची कर ली है, उन्हें डे्रनेज बनाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details