छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM के संज्ञान के बावजूद FCI से अनुमति नहीं मिलना यह तो हद है: CM बघेल

CM भूपेश बघेल रायगढ़ दौरे पर हैं. यहां आज कई विकास कार्यों की सौगात दी है. उन्होंने शराबबंदी और धान खरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

cm-bhupesh-baghel
CM भूपेश बघेल

By

Published : Jan 2, 2021, 8:52 PM IST

रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार से जिले के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने रायगढ़ स्थित मिनी स्टेडियम में आम सभा को संबोधित किया. उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और जिले अन्य चार विधायक मौजूद थे. नगर निगम महापौर जानकीबाई काटजू भी मौके पर पहुंची थी. इस दौरान CM बघेल ने कहा कि रायगढ़ जिले की पांचों विधानसभा में कई मूलभूत निर्माण कार्य और स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपए दिए जाएंगे.

CM भूपेश बघेल का बयान

पढ़ें:रायगढ़ मिनी स्टेडियम से आमसभा को संबोधित करते सीएम बघेल: LIVE

शराबबंदी पर CM का बड़ा बयान

रायगढ़ में CM भूपेश बघेल ने शराबबंदी के मुद्दे पर कहा कि यह एक समाजिक बुराई है. इसे समाज के साथ मिलकर खत्म करना होगा. शराबबंदी एक क्षण में नहीं किया जा सकता है. उन्होंने लॉकडाउन का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी शराब दुकान बंद थी, लेकिन हरियाणा और मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ शराब आ रही थी. ओडिशा से शराब लाकर प्रदेश में खपाया जा रहा था.

धान खरीदी पर केंद्र को जवाब

धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा आज तक नहीं हुआ कि FCI से चावल जमा करने की अनुमति ना मिले. आजतक के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ. जैसे ही केंद्र की ओर से समय दिया जाएगा हमारे अधिकारी वहां जाकर सबकुछ स्पष्ट करेंगे.

PM मोदी पर कसा तंज

CM भूपेश बघेल ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी फोन पर चर्चा हुई है. धान खरीदी में FCI से चावल जमा करने की अनुमति ना मिलने की बात पर PM ने जानकारी न होने की बात कही थी. CM भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि PM के संज्ञान लेने के बावजूद FCI से इजाजत नहीं मिली है, यह तो हद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details