रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार से जिले के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने रायगढ़ स्थित मिनी स्टेडियम में आम सभा को संबोधित किया. उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और जिले अन्य चार विधायक मौजूद थे. नगर निगम महापौर जानकीबाई काटजू भी मौके पर पहुंची थी. इस दौरान CM बघेल ने कहा कि रायगढ़ जिले की पांचों विधानसभा में कई मूलभूत निर्माण कार्य और स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपए दिए जाएंगे.
पढ़ें:रायगढ़ मिनी स्टेडियम से आमसभा को संबोधित करते सीएम बघेल: LIVE
शराबबंदी पर CM का बड़ा बयान
रायगढ़ में CM भूपेश बघेल ने शराबबंदी के मुद्दे पर कहा कि यह एक समाजिक बुराई है. इसे समाज के साथ मिलकर खत्म करना होगा. शराबबंदी एक क्षण में नहीं किया जा सकता है. उन्होंने लॉकडाउन का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी शराब दुकान बंद थी, लेकिन हरियाणा और मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ शराब आ रही थी. ओडिशा से शराब लाकर प्रदेश में खपाया जा रहा था.