छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: अब हर मोहल्ले में लगेगा मोबाइल अस्पताल, राज्य स्थापना दिवस पर CM की सौगात - chhattisgarh foundation day

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ में स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके तहत दो बसों में मोबाइल अस्पताल की शुरुआत हो रही है, जो हर मोहल्ले में जाकर लोगों का इलाज करेगी.

cm bhupesh baghel launch slum health yojana bus in raigarh
स्लम स्वास्थ्य योजना

By

Published : Nov 1, 2020, 8:02 AM IST

रायगढ़:नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत दो बसों से मोबाइल अस्पताल से वार्ड-वार्ड जाकर लोगों की जांच और इलाज किया जाएगा. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत इन वाहनों का शुभारंभ करेंगे और उसके बाद से यह वाहन नगर निगम क्षेत्र में और आसपास के क्षेत्र में रोजाना जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज करेंगे. रायगढ़ नगर निगम के 38 वार्डों को चिन्हित किया गया है, जहां पर इस मोबाइल अस्पताल से इलाज और जांच होगी.

स्लम स्वास्थ्य योजना
गरीब और जरूरतमंद के लिए लाभदायक होगी स्लम स्वास्थ्य योजना
स्लम स्वास्थ्य योजना

दरअसल कई बार दूरदराज इलाकों में गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती थी, जिसे देखते हुए घर पहुंच सेवा और अच्छे इलाज के लिए मोबाइल अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. जो हर वार्ड में जाकर और वहां पर 7 घंटे रुककर मरीजों की जांच और इलाज करेगा. इस मोबाइल बस की खासियत रहेगी कि बस में नर्स, मेडिकल किट, प्रयोगशाला, MBBS डॉक्टर्स और जेनेरिक दवाइयां उपलब्धता होगी.

पढ़ें- राज्योत्सव 2020: 30 लोगों के साथ 3 संस्थाओं को मिलेगा राज्य अलंकरण सम्मान, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने की घोषणा


10 किलोमीटर के एरिया में भी होगी घर पहुंच जांच

रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शुरू किए गए इन बसों से रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में से 38 वार्ड प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित रहेंगे. अन्य 10 वार्डों में अस्पताल और अन्य चिकित्सा की व्यवस्था है, लिहाजा वहां भी जरूरत पड़ने पर भेजा जाएगा, लेकिन 38 वार्डों में प्रमुखता से हर रोज 7 घंटे मोबाइल बसें घूम-घूमकर जरूरतमंदों का इलाज करेगी. इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र के आसपास 10 किलोमीटर क्षेत्र में जितने भी गांव है, वहां भी जरूरत पड़ने पर संपर्क करने पर वहां भी पहुंचा जाएगा. इससे नगर निगम के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details