रायगढ़:नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत दो बसों से मोबाइल अस्पताल से वार्ड-वार्ड जाकर लोगों की जांच और इलाज किया जाएगा. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत इन वाहनों का शुभारंभ करेंगे और उसके बाद से यह वाहन नगर निगम क्षेत्र में और आसपास के क्षेत्र में रोजाना जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज करेंगे. रायगढ़ नगर निगम के 38 वार्डों को चिन्हित किया गया है, जहां पर इस मोबाइल अस्पताल से इलाज और जांच होगी.
दरअसल कई बार दूरदराज इलाकों में गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती थी, जिसे देखते हुए घर पहुंच सेवा और अच्छे इलाज के लिए मोबाइल अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. जो हर वार्ड में जाकर और वहां पर 7 घंटे रुककर मरीजों की जांच और इलाज करेगा. इस मोबाइल बस की खासियत रहेगी कि बस में नर्स, मेडिकल किट, प्रयोगशाला, MBBS डॉक्टर्स और जेनेरिक दवाइयां उपलब्धता होगी.