रायगढ़: छत्तीसगढ़ में आईटी और ईडी की चल रही लगातार छापेमारी के विरोध में रविवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ नारे लगाए और पीएम का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस और पुलिस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई.
आईटी और ईडी की छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका मोदी का पुतला - आईटी और ईडी की छापेमारी का विरोध
छत्तीसगढ़ में आईटी और ईडी की छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस हमलावर है. रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
आईटी और ईडी की छापेमारी का विरोध
बता दें कि पुलिस ने आरक्षक विजय ध्रुव की लिखित शिकायत पर रायगढ़ कांग्रेस के नेता, प्रदेश NSUI के उपाध्यक्ष राकेश पांडेय और 12 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Mar 2, 2020, 7:13 PM IST