छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौठान होने के बावजूद सड़कों पर घूम रहे मवेशी, बीजेपी ने योजना को बताया फेल - रायगढ़ जनपद पंचायत

कोसमनारा में आदर्श गौठान बनाए जाने के बावजूद सड़कों पर से आवारा मवेशियों की समस्या खत्म होती नहीं दिख रही है. जिन मवेशियों को गौठान में होना चाहिए था वो सड़कों पर मंडरा रहे हैं, जिसके चलते हादसे हो रहे हैं.

सड़कों पर भटक रहें मवेशी

By

Published : Aug 21, 2019, 11:57 AM IST

रायगढ़ : रायगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत कोसमनारा में आदर्श गौठान का निर्माण कराया गया है. जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे भी इस गौठान का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन लाखों रुपए लगाने के बाद भी आवारा मवेशियों की समस्या से निजात नहीं मिली है.

गौठान होने के बावजूद सड़कों पर घूम रहे मवेशी

शहर कि सड़कों पर आवारा मवेशी डेरा जमाए हुए रहते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. इन मवेशियों के लिए गौठान बनाए गए थे, लेकिन गौठान बनने के बाद इन्हें सड़कों से गौठान तक नहीं ले जाया जा सका है.
मामले में जिला पंचायत अधिकारी पल्ला झाड़ते हुए इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और शहर के मवेशियों की जिम्मेदारी नगर निगम की बता रहे हैं.

पढ़ें - 40 लाख की लागत से बना था बंदर नसबंदी सेंटर, ढाई साल में एक ऑपेरशन

बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं मामले में पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया का कहना है कि, 'कांग्रेस सरकार बीते 15 सालों से सत्ता की भूखी बैठी थी. सत्ता में आने के बाद जनता के पैसे का दोहन कर रही है. प्रदेश नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना जमीनी स्तर पर पूरी तरह फेल साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details