छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: कैश वैन लूटकांड का सरगना गिरफ्तार, चारों आरोपी बिहार निवासी - लूट की वारदात को अंजाम

शहर के किरोड़ीमल नगर स्थित आजाद चौक के पास एटीएम कैश वैन लूटकांड का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इस कांड में मास्टरमाइंड वरुण सिंह समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी बिहार के निवासी हैं, जिन्होंने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

cash-van-robbery-mastermind-arrested-in-raigarh
रायगढ़ लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 8, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 10:45 PM IST

रायगढ़: शहर के किरोड़ीमल नगर स्थित आजाद चौक के पास एटीएम कैश वैन लूटकांड का सरगना वरुण सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने इसके साथ ही कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी सप्ताहिक अखबार और न्यूज पोर्टल का पत्रकार बना फिरता था. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए बिहार से तीन शूटर बुलवाए थे. जिन्होंने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

कैश वैन लूटकांड का सरगना गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी पर करीब 40 लाख का लोन है. जिससे बचने के लिए वह पत्रकार बनकर लोगों को डराता धमकाता रहता था ताकि वह उधारी न चुका सके. इसी बीच आरोपी ने उधार को चुकाने के लिए ATM लूटने का षड़यंत्र रचा, जिसको अंजाम देने में वह सफल भी रहे, लेकिन पुलिस ने दो दिनों के अंदर आरोपियों को धर दबोचा था. वहीं बुधवार को लूट का मास्टर माइंड भी गिरफ्तार हो गया.

कैश वैन लूटकांड का सरगना गिरफ्तार

रायगढ़: SBI की कैश वैन से 13 लाख की लूट, बदमाशों ने ड्राइवर और गार्ड को मारी गोली

चारों आरोपी बिहार के निवासी

बता दें कि किरोड़ीमल नगर स्थित आजाद चौक के पास एटीएम लूट और ड्राइवर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं फिर बुधवार को पुलिस ने मामले में जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. चारों आरोपी बिहार के हैं.

एटीएम मशीन से पानीपुरी बेचता है 10वीं पास युवक, देखें वीडियो

रायगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार

रायगढ़ पुलिस ने एटीएम लूट और गार्ड को गोली मारकर घायल करने और ड्राइवर की हत्या करने के आरोप में सुधीर सिंह और पिंटू वर्मा को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने सुधीर सिंह के भाई वरुण सिंह और उसके साथी रजनीश कुमार पांडे को भी गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details