रायगढ़: शहर के किरोड़ीमल नगर स्थित आजाद चौक के पास एटीएम कैश वैन लूटकांड का सरगना वरुण सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने इसके साथ ही कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी सप्ताहिक अखबार और न्यूज पोर्टल का पत्रकार बना फिरता था. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए बिहार से तीन शूटर बुलवाए थे. जिन्होंने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी पर करीब 40 लाख का लोन है. जिससे बचने के लिए वह पत्रकार बनकर लोगों को डराता धमकाता रहता था ताकि वह उधारी न चुका सके. इसी बीच आरोपी ने उधार को चुकाने के लिए ATM लूटने का षड़यंत्र रचा, जिसको अंजाम देने में वह सफल भी रहे, लेकिन पुलिस ने दो दिनों के अंदर आरोपियों को धर दबोचा था. वहीं बुधवार को लूट का मास्टर माइंड भी गिरफ्तार हो गया.
रायगढ़: SBI की कैश वैन से 13 लाख की लूट, बदमाशों ने ड्राइवर और गार्ड को मारी गोली
चारों आरोपी बिहार के निवासी