छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में विवाद, कांग्रेसियों ने एसपी से की शिकायत - पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा

रायगढ़ नगर पालिका निगम वार्ड क्रमांक 27 के उपचुनाव के पहले ही बखेड़ा खड़ा हो गया था. by election in chhattisgarh panchayat in Raigarh 8 जनवरी की रात बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. Raigarh Controversy between BJP and Congress रायगढ़ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला का आरोप है कि सीएसपी ने उल्टा कांग्रेस अध्यक्ष पर ही आरोप मढ़ दिया. इस बात को लेकर कांग्रेसियों ने एसपी से शिकायत कर सीएसपी और संबंधित पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

by election in chhattisgarh panchayat in Raigarh
भाजपा और कांग्रेस में विवाद

By

Published : Jan 10, 2023, 6:12 PM IST

रायगढ़: नगर पालिका निगम वार्ड क्रमांक 27 के उपचुनाव के पहले ही बखेड़ा खड़ा हो गया था.by election in chhattisgarh panchayat in Raigarh 8 जनवरी की रात बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस घटना की जानकारी मिल ने पर रायगढ़ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला थाना चक्रधर नगर पहुंचे थे. जहां इनका आरोप है कि सीएसपी रायगढ़ ने उल्टा अध्यक्ष अनिल शुक्ला पर ही आरोप मढ़ दिया. Raigarh Controversy between BJP and Congress इस बात को लेकर कांग्रेस में खासा रोष देखा गया.

सीएसपी रायगढ़ के बर्ताव पर कांग्रेसी नाराज: वार्ड क्रमांक 27 में सोमवार को मतदान था. Congress complained to SP लेकिन मतदान के पूर्व रात बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता किसी बात को लेकर भीड़ गए. घटना की जानकारी अनिल शुक्ला ने थाना चकरनगर के प्रभारी को दी थी. सीएसपी रायगढ़ को जानकारी मिलने से वह रात को पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया. सीएसपी रायगढ़ के बर्ताव पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष था. जिसकी शिकायत आज पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को दी गई.

यह भी पढ़ें:By election in Chhattisgarh: पंचायत के मतदाताओं ने नगरीय निकाय को दी टक्कर, बराबर रहा वोट प्रतिशत

एसपी से की लिखित शिकायत: मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय से रैली की शक्ल कांग्रेसी पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे. जहां कांग्रेस के सभी विंग के कार्यकर्ताओं द्वारा लिखित शिकायत की गई है. इनकी मांग है कि चक्रधर नगर थाना प्रभारी और सीएसपी को हटाया जाए. कांग्रेसियों के इस आरोप पर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा ने कहा कि "इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी जो दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी.

छत्तीसगढ़ में पंचायत उपचुनाव हुआ सम्पन्न: सोमवार को छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों में उपचुनाव के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. By election in Chhattisgarh पंचायत उप निर्वाचन में करीब 73 प्रतिशत और नगरीय निकाय उप निर्वाचन में भी 73 प्रतिशत वोट पड़े. वोट देने में पंचायत के मतदाता नगरीय निकाय से जरा भी पीछे नहीं रहे. दोनों ही जगहों पर वोट प्रतिशत बराबर ही रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details