रायगढ़ :नगर निगम क्षेत्र में दवा के छिड़काव और सैनिटाइजेशन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा सैनिटाइजेशन को लेकर नगर निगम को घेर रही है. भाजपा पार्षद का कहना है कि नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार कांग्रेस के हैं और वे भाजपा काबिज वार्ड की उपेक्षा कर रहे हैं. पार्षद का कहना है कि वे उनके वार्ड में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन नहीं करा रहे हैं. इसके विरोध में भाजपा पार्षदों ने नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार के मोहल्ले और निगम कमिश्नर राजेंद्र गुप्ता के बंगले में सैनिटाइजेशन कर विरोध-प्रदर्शन किया है.
भाजपा पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार रायगढ़ के लोगों के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है. भाजपा पार्षद का आरोप है कि कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में साफ-सफाई की जा रही है, लेकिन भाजपा पार्षदों के वार्डों को सफाई से अछूता रखा जा रहा हैं. उन्हें याद दिलाने के लिए ही इस तरह का विरोध किया गया है कि सिर्फ एक वार्ड के लिए वह महापौर और सभापति नहीं बने हैं, जबकि पूरे शहर की जिम्मेदारी उनके ऊपर है.