छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल - रायगढ़ न्यूज

रायगढ़ में बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिले के बड़े बीजेपी नेता रायगढ़ सांसद गोमती साय, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और बीजेपी नेता और पूर्व IAS ओपी चौधरी शामिल हुए.

बीजेपी का हल्ला बोल
बीजेपी का हल्ला बोल

By

Published : Jan 22, 2021, 6:02 PM IST

रायगढ़: बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. भूपेश सरकार की धान खरीदी नीति के खिलाफ बीजेपी ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया है. इस दौरान हजारों की संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी है. रायगढ़ सांसद गोमती साय, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और बीजेपी नेता और पूर्व IAS ओपी चौधरी के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रदर्शन को नियंत्रित रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे.

बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी

पढ़ें:किसानों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रही बीजेपी-कांग्रेस

भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने कमला नेहरू गार्डन के सामने सभा का आयोजन किया. सभी केलो नदी के किनारे चक्रधर थाने मार्ग से होकर कलक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने जमकर नारेबाजी की है. सुरक्षा के लिए रायगढ़ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.

पढ़ें:रायपुर: कृषि कानून के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल

नेताओं ने दी सांकेतिक गिरफ्तारी

आयोजन में रायगढ़ शहर के अलावा जिले भर के बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए थे. करीब 2 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक तौर पर गिरफ्तारी दी है. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर धान खरीदी में गलत नीति अपनाने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता पर ओपी चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहन मरकाम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. उन्हीं के गृह जिले में किसान आत्महत्या कर लेता है, जिसे असंवेदनशीलता दिखाते हुए कांग्रेस के नेता शराबी और विकृत मानसिकता का बता देते हैं. प्रदेशभर के किसान धान खरीदी के दौरान बोरे और बोनस को लेकर परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details