रायगढ़: बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. भूपेश सरकार की धान खरीदी नीति के खिलाफ बीजेपी ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया है. इस दौरान हजारों की संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी है. रायगढ़ सांसद गोमती साय, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और बीजेपी नेता और पूर्व IAS ओपी चौधरी के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रदर्शन को नियंत्रित रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे.
पढ़ें:किसानों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रही बीजेपी-कांग्रेस
भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने कमला नेहरू गार्डन के सामने सभा का आयोजन किया. सभी केलो नदी के किनारे चक्रधर थाने मार्ग से होकर कलक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने जमकर नारेबाजी की है. सुरक्षा के लिए रायगढ़ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.