छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुले में फेंका जा रहा मेडिकल कॉलेज का बायो मेडिकल वेस्ट, बढ़ा संक्रमण का खतरा - निष्पादन

मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में ही फेंका जा रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

खुले में फेंका जा रहा मेडिकल कॉलेज का बायो मेडिकल वेस्ट

By

Published : Aug 13, 2019, 9:50 AM IST

रायगढ़ :मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट को पर्यावरण और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार नष्ट नहीं किया जा रहा है. बायो कचरे को खुले में ही नष्ट किया जा रहा है, जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

खुले में फेंका जा रहा मेडिकल कॉलेज का बायो मेडिकल वेस्ट, बढ़ा संक्रमण का खतरा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुख्य गेट के सामने ही बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के लिए डंपिंग यार्ड बनाया गया है, जहां से कचरे को नगर निगम द्वारा उठाकर बड़े रामपुर के पास फेंका जाता है, जो लोगों के लिए संक्रमण का कारण बन सकता है. निगम द्वारा इस तरह ही जिले के सभी शासकीय और प्राइवेट अस्पतालों के बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन किया जा रहा है.

पढ़ें : आज भूपेश कैबिनेट की बैठक, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

मेडिकल वेस्ट से संक्रमण का खतरा

रायगढ़ निगम के द्वारा कचरे को खुले में छोड़ दिया जा रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट से बीमारियों का ज्यादा खतरा रहता है, जिसके संपर्क में आने से स्वस्थ लोग भी बीमार हो सकते हैं.

पढ़ें : आज भूपेश कैबिनेट की बैठक, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

जल्द लगेगी डिस्पोज करने की मशीन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केसरी का कहना है कि, 'जिले के सभी अस्पतालों के मेडिकल वेस्ट को निगम के द्वारा बड़े रामपुर में डिस्पोज करना है, लेकिन निगम ऐसा नहीं कर रहा है. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने कचरे के निष्पादन के लिए मशीन लगाने के लिए आदेश दिए हैं. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है और जल्द ही बायो मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने के लिए मशीन लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details