छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

raigarh crime news: रायगढ़ में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - साइबर सेल की टीम

बीते कुछ महीने से शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इस तरह की चोरियों की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ एसपी ने सभी थाना प्रभारी और साइबर सेल की टीम को अलर्ट किया. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल की टीम ने आरोपी को चोरी की एक बाइक बेचने की फिराक में ट्रांसपोर्ट नगर के पास पकड़ा. आरोपी ने चोरी की घटनाओं को लेकर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

bike thief gang exposed
बाइक चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Jan 21, 2023, 11:05 PM IST

बाइक चोर गिरोह का खुलासा

रायगढ़:आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में लिप्त पाया गया था. आरोपी ने बताया कि "चोरी की घटना 9 लोग मिल कर देते थे. सभी अपने अपने स्तर पर कम दामों पर बाइक बेच कर अपनी अपनी जरूरतें पूरी करते थे." पुलिस ने अलग अलग कंपनियों की 52 बाइक और एक कार जब्त की है. जिसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपये है.

गिरोह में 9 लोग शामिल:आरोपी मोहम्मद रजाऊ ने बताया कि उसके गिरोह में कुल 9 लड़के हैं. जिसमें जूटमिल के 5 लड़के, ओडिशा का 1 लड़का और किरोड़ीमलनगर के 3 लड़के हैं. जो साथ मिलकर पिछले एक डेढ़ महीने से रायगढ़, सक्ती, जांजगीर और ओडिशा क्षेत्र में बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

सस्ते दामों में बाइक बेचते थे आरोपी:आरोपी ने बताया कि वे चोरी की बाइकों को सभी लड़के एक एक कर सस्ते दामों में बेचकर खपा रहे थे. जिसकी तस्दीक की जा रही है. पिछले साल अगस्त माह में मालखरौदा से एक कार चोरी हुई थी. जिसे कई माह तक घर में छुपा कर रखे थे. चोरी की कार का सिमडेगा, झारखंड में सौदा तय होने पर उसके गिरोह के साथी अजय जांगड़े और अजय एक्का कार को चलाते हुए सिमडेगा लेकर गए हैं.

साइबर सेल टीम की कार्रवाई:तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर साइबर सेल की टीम आरोपी अजय जांगड़े और अजय एक्का की पतासाजी के लिए कल रात रवाना हुई. जिन्हें झारखंड में ट्रैक कर हिरासत में लेकर मय चोरी की क्विड कार के साथ रायगढ़ लाया गया है. आरोपी मोहम्मद रजाऊ से मिली जानकारी पर उसके साथियों की धरपकड़ किया गया. जिसमें आरोपी नानू उर्फ राजेंद्र नौरंग को जूटमिल क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा गया है. पुलिस ने 52 मोटरसाइकिल बरामद की है.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ पुलिस ने कोलकाता के ठगों को दबोचा,ठगी की रकम से करते थे विदेशी टूर

पुलिस ने किया मामले का खुलासा:एसपी रायगढ़ अभिषेक मीणा ने बताया कि "आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. अन्य आरोपी की तलाश जारी. फरार आरोपियों के संबंधित थाना प्रभारियों को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है. आरोपी के 5 फरार साथी क्रमश: जूटमिल का 1, किरोड़ीमलनगर के 3 और ओडिशा के 1 युवक की तलाश पुलिस कर रही है.

गिरफ्तार आरोपियों ने नशा और आलीशान जीवन यापन करने के लिए बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपी बाइक के हैंडल को तोड़कर, बाइक डायरेक्ट कर और मास्टर key का उपयोग कर वाहनों से चोरी करते थे. बरामद दुपहिया वाहनों के संबंध में जिले के सभी थाना, चौकी और अंतराल के जिलों को अवगत कराया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details