रायगढ़: शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सामने खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई. आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. राहगीर सड़क पर गाड़ी रोक कर हादसे का वीडियो बनाने लगे.
VIDEO: सड़क पर खड़ी बाइक में अचानक लगी आग, जुट गए तमाशबीन - बाइक में लगी आग
कलेक्ट्रेट के सामने एक बुलेट में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि बुलेट सवार कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा था.
कलेक्ट्रेट के सामने एक बुलेट में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि बुलेट सवार कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा था. इस दौरान बुलेट से अचानक चिंगारी निकलने लगी. युवक कुछ समझ पाता इससे पहले ही बुलेट की टंकी में आग लग गई.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
देखते ही देखते बुलेट धू-धू कर जलने लगी. इस दौरान कलेक्ट्रेट में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पे काबू लिया गया.